बुधवार, 29 मार्च 2017

जागो भारत जागो--- विनय यादव

Social Diary SUBSCRIBE अपना दुश्मन मुसलमान नहीं RSS है - काव्याह यादव March 29, 2017 आरएसएस को भारत के 85 प्रतिशत बहुजन अपना दुश्मन मानने लगे है. आज भारत में उसी की सत्ता है. आरएसएस वर्ण व्यवस्था मानता है. वर्ण व्यवस्था को मानता है जिसमे असमानता, अस्पृश्यता पायी जाती है. एससी, एसटी अछूत माने जाते है और ओबीसी शुद्र. कई संगठन आरएसएस के विरोध में काम करते है अनेक संगठनो का भी मानना है की, आरएसएस असमानता, अस्पृश्यता, सतीप्रथा, इन सबको मानता है और उनका संविधान मनुस्मृति है. आईये देखते है उच्च शिक्षित काव्याह यादव के क्या विचार है. Jai Bharat Jai Mandal अब तक का बीजेपी का सबसे अच्छा काम CM_आवास_का_शुद्धिकरण अब शूद्र को शुद्र होने का एहसास होगा न कि हिन्दू होने का गुलाम को गुलामी का एहसास करा दीजिये वो गुलामी की बेड़िया खुद तोड़कर फेंक देगा। आज तारीख 29/03/2017 है। मान लीजिए अपने शेर लोग 10 लाख है सोशल मीडिया पर ये एक दिन में रोज एक आदमी को जगाये तो रोज 10 लाख आदमी जागेगा मतलब महीने में 3 करोड़ *24 महीने में 72 करोड़* *12 करोड़ वोट पर केंद्र सरकार बन जाती है* *तीन बात ही तो बतानी है* 1-कोई भगवान् नहीं है बल्कि आप खुद है। आदर्श हमारे फूले, साहू, मंडलजी, पेरियार, रामास्वामी, डॉ राम स्वरुप वर्मा, ललई सिंह यादव और आंबेडकर है। 2-अपना दुश्मन मुसलमान नहीं #RSS है। 3--हम लोग हिन्दू नहीं बल्कि शुद्र है। *अगली सरकार = शूद्र सरकार *आवास का शुद्धि करण *तो वोट का शुद्धिकरण क्यों नही ???

सोमवार, 27 मार्च 2017

सत्य हिन्दुत्व - विनय भारत वंशी

एक बार अकबर बीरबल हमेशा की तरह टहलने जा रहे थे! रास्ते में एक तुलसी का पौधा दिखा .. मंत्री बीरबल ने झुक कर प्रणाम किया ! अकबर ने पूछा कौन हे ये ? बीरबल -- मेरी माता हे ! अकबर ने तुलसी के झाड़ को उखाड़ कर फेक दिया और बोला .. कितनी माता हैं तुम हिन्दू लोगो की ...! बीरबल ने उसका जबाब देने की एक तरकीब सूझी! .. आगे एक बिच्छुपत्ती (खुजली वाला ) झाड़ मिला .. बीरबल उसे दंडवत प्रणाम कर कहा: जय हो बाप मेरे ! ! अकबरको गुस्सा आया .. दोनों हाथो से झाड़ को उखाड़ने लगा .. इतने में अकबर को भयंकर खुजली होने लगी तो बोला: .. बीरबल ये क्या हो गया ! बीरबल ने कहा आप ने मेरी माँ को मारा इस लिए ये गुस्सा हो गए! अकबर जहाँ भी हाथ लगता खुजली होने लगती .. बोला: बीरबल जल्दी कोई उपाय बतायो! बीरबल बोला: उपाय तो है लेकिन वो भी हमारी माँ है .. उससे विनती करी पड़ेगी ! अकबर बोला: जल्दी करो ! आगे गाय खड़ी थी बीरबल ने कहा गाय से विनती करो कि ... हे माता दवाई दो.. गाय ने गोबर कर दिया .. अकबर के शरीर पर उसका लेप करने से फौरन खुजली से राहत मिल गई! अकबर बोला .. बीरबल अब क्या राजमहल में ऐसे ही जायेंगे? बीरबलने कहा: .. नहीं बादशाह हमारी एक और माँ है! सामने गंगा बह रही थी .. आप बोलिए हर -हर गंगे .. जय गंगा मईया की .. और कूद जाइए ! नहा कर अपनेआप को तरोताजा महसूस करते हुए अकबर ने बीरबल से कहा: .. कि ये तुलसी माता, गौ माता, गंगा माता तो जगत माता हैं! इनको मानने वालों को ही हिन्दू कहते हैं ..! *हिन्दू एक संस्कृति है , सभ्यता है .. सम्प्रदाय नहीं.....! .. वन्दे मातरम् !    

U.P. ka yogi , dikhawa dhongi

यूपी में दो बहनों का बलात्कार और हत्या दिलनवाज़ पाशा बीबीसी संवाददाता 9 घंटे पहले साझा कीजिए इमेज कॉपीरइटTHINKSTOCK उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले में दो नाबालिग बहनों की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बलात्कार की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार दोनों बच्चियों के शव एक गन्ने के खेत में आस-पास पड़े हुए मिले थे. लखीमपुर खीरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौबे ने बीबीसी को बताया, "दोनों बच्चियों का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया. पोस्टमॉर्टम में बलात्कार के बाद हत्या की पुष्टि हुई है." चौबे के मुताबिक अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ़्तार नहीं किया है. उनका कहना है कि घटना हमीरपुर थाना क्षेत्र की है और दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 'यहां बलात्कार की ख़बरें आम हैं, नया क्या है?' ट्रांसजेंडर बलात्कारी को महिला जेल भेजा गया इमेज कॉपीरइटAFP पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चियों की उम्र लगभग 11-12 साल है और ये सगी बहनें हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियां शनिवार को घर से गेहूं की बालियां बीनने जंगल गईं थीं और शाम होने तक घर नहीं लौटीं. अगली सुबह उनके शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर एक गन्ने के खेत में आसपास पड़े हुए मिले. निर्भया कांड के बाद बढ़े फ़र्जी बलात्कार के मामले? एक बलात्कारी को कोर्ट ने क्यों छोड़ दिया उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश को लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाने का वादा किया है. इमेज कॉपीरइटAP मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर में दिए अपने पहले सार्वजनिक भाषण में योगी ने कहा था, "हम प्रदेश का माहौल ऐसा सुरक्षित बनाएंगे कि लड़कियां रात के दस-बारह बजे भी घर से अकेले निकलने में सुरक्षित महसूस करें." गोरखपुर में ही भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी आदित्यनाथ योगी ने महिलाओं की सुरक्षा पर ज़ोर दिया था. यूपी पुलिस छेड़खानी की वारदातें रोकने के लिए एंटी-रोमियो अभियान चला रही है जिसके लिए विशेष दस्ते का गठन भी किया गया है. उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार पर भी गुंडागर्दी और बलात्कार की घटनाओं पर गंभीरता नहीं बरतने और नरमी के आरोप लगते रहे थे.

                         विनय यादव की कलम से