गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

योगी जी उ.प्र. की सारी योजना बन्द करा दो बस,फिर सब ठीक हो जायेगा

समाजवादी पेन्शन रोक दीजे, साईकिल ट्रैक तुड़वा दीजिए, लखनऊ - आगरा एक्सप्रेस-वे बंद करा दीजिए । लखनऊ इन्टरनेशनल स्टेडियम गिरवा दीजिये, लखनऊ मेट्रो भी रूकवा दीजिए, गोरखपुर एम्स की जमीन वापस ले लीजिये, लोहिया आवास गिरा दीजिये, कन्या विद्याधन वापस करवा दीजिये , लैपटाप फिकवा दिजिये, जिलो मे खुले मिनी ट्रामा सेन्टर बन्द करा दीजिये, शादी अनुदान योजना समाप्त करिये, 108 एम्बुलेंस सेवा रोक दीजिये, डायल 100 पुलिस सेवा बन्द करिये, 1090 महिला हेल्पलाइन भी खत्म करिये , जहा आप बैठते हैं लोकभवन मे वह भी अखिलेश यादव ने बनवाया है वह भी तुड़वा दीजिये । तब कही जाकर आप कह पायेंगे सर की यूपी मे कोई काम नही हुआ वर्ना जितनी योजना आप बन्द करेगें उतना ही पता चल रहा है कि ये योजना तो सपा सरकार की थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें